1 / 7इस साल पर्दे पर जनवरी में उरी रिलीज हुई , फिल्म ने जमकर कमाई की और फैंस को दीवाना कर दिया2 / 7लीक से हटकर फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इस साल एक और नई फ़िल्म लेकर आए। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ऊपर बनी फिल्म को खूब पसंद किया गया3 / 7कृति सनोन और कार्तिक आर्यन की इस कॉमेडी फ़िल्म से विश्लेषकों का ज्यादा उम्मीद नहीं थी।करीब 25 करोड़ में बनी इस फ़िल्म ने 83.45 करोड़ का बिज़नेस किया।4 / 7कबीर सिंह साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी, फिल्म ने पर्दे पर अपार सफलता पाई5 / 7सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की इस फ़िल्म से ट्रेड विश्लेषकों को औसत कमाई की उम्मीद थी,फ़िल्म 150 करोड़ का अंकाड़ा पार कर गई।6 / 7आयुष्मान खुराना की एक और बेहतरीन फ़िल्म आर्टिकल 15 भी इस साल आई। फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 65.45 करोड़ का बिजनेस किया।7 / 7आयुष्मान खुराना बॉक्स ऑफ़िस के किंग है, इस बात को साल 2019 ने साबित किया। लो बज़ट में बनी इस फ़िल्म ने 142.26 करोड़ का बिज़नेस किया।