1 / 8कंगना रनौत पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। कंगना और महाराष्ट्र सरकार में ठनी चल रही है।(फोटो: Twitter)2 / 8आज कंगना अपने मुंबई के घर पहुंच रही हैं। कंगना ने घर से निकलते हुए इसकी सूचना ट्विटर पर दे दी और बुलंद आवाज में कहा है- ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी। लेकिन कंगना के पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने एक्ट्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ की है।(फोटो: Twitter)3 / 8कंगना दोपहर में तीन बजे करीब मुंबई पहुंचेंगी। लेकिन इससे पहले ही बीएमसी की कार्रवाई उनके दफ्तर पर शुरू हो चुकी है। बीएमसी की कंगना के ऑफिस में जेसीबी और हथौड़े के साथ एंट्री हो चुकी है और इसी के साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दी गई है।(फोटो: Twitter)4 / 8कंगना ने अपने ऑफिस के अंदर बीएमसी की तोड़फोड़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान लिखकर शेयर किया है।(फोटो: Twitter)5 / 8क और ट्वीट में कंगना ने कहा है कि मैं कभी गलत नहीं होती और मेरे दुश्मन बार-बार इसे साबित कर रहे हैं और इसीलिए मुंबई अब POK बन गया है।(फोटो: Twitter)6 / 8इसके अलावा कंगना ने कहा है कि बाबर और उसकी आर्मी।(फोटो: Twitter)7 / 8इतना ही नहीं कंगना ने एक ट्वीट में लिखा है कि मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम (फोटो: Twitter)8 / 8