1 / 8छोटे पर्दे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से फैंस रूबरू होने को तैयार है। शो 29 सितंबर से कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में हाल ही में सलमान खान ने शो का लॉन्च किया है।2 / 8 इस बार शो में बहुत कुछ नया और अहम होने वाला है। 3 / 8बिग बॉस 13 लॉन्च के दौरान सलमान खान एक्ट्रेस अमीषा पटेल, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी समेत बाकि स्टार्स के साथ मस्ती करते दिखे4 / 8अमीषा को स्टेज पर इंट्रोड्यूस करवाया और उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि वो उन्हें मीना कुमारी कहते हैं, क्योंकि वो हमेशा रोती रहती हैं।5 / 8इस दौरान सलमान ने अमीषा पटेल संग स्टेज पर डांस भी किया6 / 8सलमान इस दौरान काफी मस्ती के मूड में नजर आए।7 / 8सलमान के शो में अमीषा घर के अंदर भी जा सकती हैं और घरवालों को आफत भी कर सकती हैं।8 / 8इस बार शो में कोई कॉमनर नहीं होगा, सिर्फ़ सेलेब्रिटीज़ ही रहेंगे। कुछ प्रतियोगियों की पुष्टि हो गयी है, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्य, रश्मि देसाई, आरती सिंह और कोएना मित्रा शामिल हैं।