1 / 10शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के प्रमोशन में लगे हुए हैं, वहीं आज इस फिल्म का एक और नया गाना 'हार्ड हार्ड' मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।2 / 10इस गाने में शाहिद और श्रद्धा कठपुतली की तरह थिरकते नजर आ रहे हैं।3 / 10बता दें इस गाने में मिका सिंह, सचिन टंडन और प्राकृति कक्कड़ ने अपनी आवाज़ दी है।4 / 10इस गाने को देखने के यह तो साफ़ हो गया है, कि यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है।5 / 10बता दें इस गाने के लिरिक्स सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखे हैं और इस म्यूजिक सचेत-परंपरा ने कंपोज किया है।6 / 10शाहिद और श्रद्धा की यह फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज की जाएगी।7 / 10इस गाने में म्यूजिक सुनने के बाद खुद को इस गाने पर परफॉर्म करने से रोक नहीं पाएंगे।8 / 10इस फिल्म का निर्देशन श्रीनारायण सिंह ने किया है।9 / 10इस फिल्म में शाहिद-श्रद्धा के अलावा दिव्यांशू शर्मा और यामी गौतम भी अहम किरदार में नजर आएंगे।10 / 10फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और बिजली की समस्या पर आधारित है।