1 / 9आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ट्रेलर लॉन्च पर दिखाई दी, आयुष्मान खुराना ने साड़ी पहन जमकर ठुमके लगाए।2 / 9आयुष्मान एक बार फिर से अपनी एक्टिंग और कॉन्सेप्ट से लोगों को लोट-पोट करने वाले हैं। 3 / 94 / 9लर में ही आयुष्मान ने अपने अंदाज से इस बात को बता दिया है कि पूरी पिक्चर में दर्शकों को मारक मजा मिलने वाला है। 5 / 9इस फिल्म में आयुष्मान के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हैं। 6 / 9व्हाइट कलर की ड्रेस में नुसरत भरूचा काफी बोल्ड और स्टाइलिश अवतार में दिख रही हैं। 7 / 9एक्टर मनजोत भी ट्रेलर लॉन्च पर दिखा दिए8 / 9दो मिनट 52 सेकेंड के इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना ने अपनी एक्टिंग से लोगों को लोट-पोट कर दिया है। ट्रेलर देखकर यह समझ आ रहा है कि आयुष्मान खुराना ने एक ऐसे आदमी का रोल प्ले किया है जो गांव में होने वाली रामायण और महाभारत में सीता और द्रोपदी का रोल निभाता है।9 / 9फिल्म में आयुष्मान खुराना, नुसरत बरूचा और अन्नू कपूर के साथ विजय राज, अभिषेक बेनर्जी, मनजोत सिंह, निधी बिष्ट, राजेश शर्मा और राज भंसाली भी हैं। 13 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ये फिल्म अब क्या धमाल करने वाली है ये तो वक्त बताएगा।