'पानीपत' के रिलीज के पहले बप्पा के दरवाजे पर पहुंचे आशुतोष गोवरिकर, किए दर्शन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 13, 2019 17:31 IST2019-11-13T17:31:01+5:302019-11-13T17:31:01+5:30

आशुतोष गोविरकर एक भारतीय निर्देशक,निर्माता ,पटकथा लेखक हैं।

हाल ही वह अपनी पत्नी सुनीता और कंपोजर अजय अतुल के साथ सिद्धविनायक पहुंचे

यहां सभी ने बप्पा का आशीर्वाद लिया

आशुतोष ने हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता फिल्म केतन मेहता की फिल्म होली से की थी।

साल 1993 में उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और फिल्म पहला नशा निर्देशित की।

साल 2001 में उन्होंने फिल्म लगान का निर्देशित की। जिसने उनके करियर को एक नई पहचना दिलाई

















