1 / 8जन्मदिन के मौके पर Virat Kohli और Anushka Sharma भूटान में एक साथ छुटि्टयां मना रहे हैं।2 / 8अनुष्का शर्मा अपने पति का जन्मदिन खास अंदाज में सबसे दूर भूटान में मना रही हैं।3 / 8इस खास मौके की फोटो और वीडियो अनुष्का सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर कर रही हैं।4 / 8हाल ही में अनु्ष्का ने कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वह पति के साथ कुछ गांववालों के साथ नजर आ रही हैं।5 / 8अनुष्का ने ट्वीट करते हुए गांववालों की दरियादिली के बारे में बताया है।6 / 8अनुष्का ने इसको लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।7 / 8उन्होंने बताया कि किस तरह से गांववालों ने उनका और उनके पति का आदर सत्कार किया है, अनुष्का के इस ट्वीट को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।8 / 8एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम इस खूबसूरत परिवार के घर गए, जिन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हम कौन हैं। अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, 'इसके बावजूद पूरा परिवार हमारे साथ बेहद ही गर्मजोशी और प्यार से पेश आया।