1 / 6टीवी सीरियल अनुपमा में आप ने अभी तक देखा की अनुपमा ने अपनी नई डांस एकेडमी शुरु कर दी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6आप देखेंगे की वनराज की मां लीला की एंट्री अनुपमा की मां कांताबेन के घर होती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6लीला कांताबेन से इधर-उधर की बातें करते हुए जानने की कोशिश करती है की वो अनुपमा के लिए आगे क्या सोच रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6थोड़ी देर बाद पूछने पर लीला बताएगी की वो वनराज का रिश्ता लेकर आई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6ये सब सुनकर अनुपमा लीला को जमकर लताड़ लगाएगी और कहेगी की उन्होंने और उनके बेटे ने कैसे मुझे घर की नौकरानी बनाकर छोड़ दिया था कैसे मेरे साथ बार बार धोखा हुआ और मुझे नीचा दिखाया गया। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6वहीं अब पाखी कपाड़िया हाउस में पहुंचकर डायनिंग डेबल पर अनुज-अनुपमा की कुर्सियों के सामने उनकी नेम प्लेट लगा देगी और कहेगी की जब तक राजा और रानी इस महल में नहीं लौटते हैं तब तक वह उनकी सेनापति बनकर इस घर में रहेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)