1 / 6टीवी सीरियल अनुपमा में आप ने देखा की कैसे अनुज अनुपमा को दूर से देखकर वापस चला जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6वहीं लीला अपने बेटे वनराज के रिश्ते के लिए अनुपमा के घर पहुंच जाती है, मगर वहां बात नहीं बन पाती और अनुपमा की मां लीला को बहुत सुनाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6शो में दिखाया जा रहा है की अंकुश ने अनुज और अनुपमा को एक वॉयस नोट भेजता है की कल सुबह 11 बजे ऑफिस पहुंचना है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6बरखा ये बात सुनकर तालियां बजाती है तो अंकुश कहता है ताली बजाना सेहत के लिए अच्छा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6इधर अनुज माया से कहता है की वो अहमदाबाद जा रहा है और वो ये बात छोटी अनु को न कहे नहीं तो साथ जाने की जिद करेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6माया अनुज को कहेगी की इतना होने के बाद भी आप अनुपमा से मिलेंगे, इधर बरखा और माया में बहस होती है, अब जल्दी ही शो में आप अनुपमा और अनुज को मिलते हुए देखने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)