1 / 6टीवी सीरियल अनुपमा में अब तक दिखाया जा रहा है की अनुज अपने भाई अंकुश के समझाने से भी नहीं समझता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6अनुज ऑफिस से अनुपमा से बिना मिले ही चोरी से चला जाता है और अनुपमा गम में डूब जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6बरखा और माया अपने प्लान के कामयाब होने पर बहुत खुश होती हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6कपाड़िया हाउस में बरखा को अंकुश खूब सुनाता है लेकिन बरखा को कोई फरक नहीं पड़ता है और बरखा कहती है अब अनुज-अनुपमा कभी नहीं मिलेंगे, इतने में पाखी आ जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6पाखी फिल्मी अंदाज में कहती है की करण-अर्जुन की तरह अनुज-अनुपमा भी जरूर इस घर में आएंगे, अधिक बीच में आकर पाखी को चुप कराने की कोशिश करता है मगर पाखी नहीं मानती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा की पाखी मुंबई जाकर अनुज से मिलेगी और तभी अनुपमा पाखी को कॉल करती है की डांस अकेडमी से जुड़े कुछ कागजात चाहिए तभी पाखी कहती है की वो बडी से मिलने मुंबई आई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)