Anupamaa: छोटी अनु खोलेगी माया की पोल, बेटी के गम में बुरी तरह टूट जाएगा अनुज
By संदीप दाहिमा | Published: March 15, 2023 06:31 PM2023-03-15T18:31:09+5:302023-03-15T18:34:34+5:30
खबरों की माने तो आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की जब छोटी अनु अनुज और अनुपमा से मिलने आएगी तो बताएगी की क्यों उसने माया का साथ चुना है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
अनु अनुपमा को बताएगी की माया का प्लान था आपको और पापा को हमेशा परेशान करना। (फोटो- इंस्टाग्राम)
अनु कहेगी की वो आपको परेशान नहीं देख सकती, इसलिए उसने माया का साथ जाने का फैसला किया। (फोटो- इंस्टाग्राम)
छोटी अनु की बातें सुनकर अनुपमा परेशान हो जाएगी, वहीं छोटी के जाने से अनुज बुरी तरह से टूट जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)
सीरियल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं की अनुज अनुपमा से अपने रिश्ते में ब्रेक मांगेगा, जिसकी वजह से अनुपमा टूट जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)