1 / 6टीवी सीरियल अनुपमा में जल्दी ही बरखा का बड़ा झूठ सामने आना वाला है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6अनुज अपनी भाभी बरखा की क्लास लगाएगा की उसे पता था की वो क्यों अनुपमा से मिलने नहीं आया तो उसने ये बात क्यों छिपाई। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6बरखा अपने आपको फसता देख हड़बड़ाहट में वनराज शाह का नाम ले देगी की वनराज शाह को भी यह बात पता थी। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6अनुज ये बात सुनकर बरखा, वनराज और माया तीनों को जमकर सुनाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6वहीं इन सब बातों से अलग माया अनुज को कहेगी की अनुपमा तो अमेरिका जा रही है तो ऐसे रिश्ते को चलाकर क्या फायदा जिसमें दोनों साथ ही ना हों और इससे तो अच्छा है की ऐसी औरत को तलाक दे दो। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6माया की ऐसी बातें सुनकर अनुज का पारा चढ़ जाएगा और वो जमकर माया को सुनाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)