1 / 5टीवी शो अनुपमा में माया की पोल अब खुल चुकी है, महाशिवरात्रि पर काव्या ने सबके सामने माया की सच्चाई बताई की वो क्या चाहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5माया सबके सामने कबूल कर लेती है की वो अनुज से प्यार करती है और इसमें अनुज का कोई रोल नहीं है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5ये सब सुनने के बाद अनुपमा माया को घर से जाने के बोल देती है और अनुज भी माया को जाने के लिए बोलता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5प्रीकैप में दिखाया जा रहा की माया कापड़िया हाउस से जाने के लिए एक शर्त सामने रखती है जिसे सुनकर अनुपमा और अनुज हैरान रह जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5माया कहती है की वो चली जाएगी लेकिन छोटी अनु को साथ, क्यों की वो उसकी बायलॉजिकल मदर है और उनका उसपर ज्यादा हक है। (फोटो- इंस्टाग्राम)