1 / 6सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा की कैसे अनुपमा अपने बेटे तोषू को समझाएगी की अनुज के साथ अच्छे से काम करना। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6वहीं अनुपमा छोटी को लेकर टेंशन लेगी की उसपर हादसे का क्या असर हुआ होगा, फिर अनुपमा छोटी को फ़ोन करेगी और अनुज फोन उठाएगा और बताएगा की वो ठीक है और अभी सो कर उठी है, फिर दोनों एक दूसरे का हालचाल पूछेंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6फिर अनुपमा अनुज से कहेगी की आपने तोषू को नौकरी क्यों दी, मैं उसकी गारंटी नहीं दूंगी उसके सपने बहुत बड़े हैं, अनुज कहेगा की तोषू पढ़ा लिखा है उसको काम सिखाएंगे तो सीख लेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6इधर अनुपमा को डांस सिखाने का मौका मिलेगा और एक्स्ट्रा इनकम कमाने का मौका भी, अनुपमा डांस करके खुशी मनाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6अनुपमा यशदीप का धन्यवाद करेगी की आपकी वजह से मुझे ये मौका मिला, फिर यशदीप दिया और उसके पति के बारे में बताएगा की कैसे कैंसर के कारण उनकी बेटी की मौत हो गई थी और अब दिया को भी कैंसर है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6इधर प्रोमों में आप देखेंगे की छोटी अनुज को बताएगी की श्रुति के पेरेंट्स आ रहे हैं शादी की डेट फाइनल करने, ये सुनकर अनुज चौंक जाता है और सोच में पड़ जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)