1 / 6टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुज और अनुपमा लंबे वक्त के बाद मिलेंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6आप देखेंगे की शादी के फंक्शन के बीच काव्या और वनराज अकेले में बात करेंगे और काव्या कहेगी की उसने काम से ब्रेक लिया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6वहीं वनराज काव्या की तारीफ करते हुए कहेगा की तुम बहुत ग्लो कर रही हो क्या बात है इसपर काव्या बात को घुमाती नजर आएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है की काव्या प्रेग्नेंट है और वो ये बात वनराज से छुपा रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6आप देखेंगे की अनुज कपाड़िया अनुपमा को चप्पल पहनाते हुए नजर आएगा और जैसे ही दोनों बात करने वाले होंगे छोटी आवाज दे देगी अनु छोटी को गले से लगा लेगी और उसके हाथ पर लगी चोट देखेगी, इसके बाद अनुपमा छोटी से कई सवाल पूछेगी लेकिन छोटी कुछ नहीं कहेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6शाह हाउस में सब अनुज को इग्नोर करेंगे और बा अनुज और माया को खूब खरी-खोटी सुनाती नजर आने वाली हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)