1 / 8ब्रिटिश मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन फिल्म '2.0' के बाद अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, हाल ही में एमी ने इंस्टा पर मेकअप करते हुए बेहद हॉट और बोल्ड तस्वीर शेयर की है।2 / 8महज 24 घंटे पहले एमी जैक्सन के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर एव तक 1 लाख 88 हजार से भी फैंस लाइक कर चुके हैं।3 / 8अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में रहने वाली एमी ने हाल ही में मिलियनेयर बॉयफ्रेंड जॉर्ज से सगाई की थी।4 / 8आखिर बार एमी अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया था।5 / 8खबरों की माने तो एमी जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किक 2' में भी नजर आ सकती हैं, हालांकि इस फिल्म की शूटिंग और डेट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।6 / 8एमी ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम गौतम मेनन की फिल्म 'एक दीवाना था' से रखा था, फिल्म में एमी के साथ लीड रोल में प्रतीक बब्बर नजर आए थे।7 / 8एमी ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 वर्ष की उम्र बतौर मॉडल शुरू कर दी थी।8 / 8एमी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं, एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी 1991 में हुआ था। एमी साल 2008 में मिस टीन वर्ल्ड और 2009 में मिस लिवरपूल खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।