1 / 8अपनी पहली ही फिल्म 'कहो न प्यार है' के सुपरहिट होते ही अमीषा पटेल का नाम पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर छा गया था। 2 / 8अमीषा पटेल का नाम एक समय पर निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था 3 / 8अमीषा पटेल और उनके घरवालों के बीच हुए विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अमीषा ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था। 4 / 8 उनका कहना था कि उनके पिता पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं। अभिनेत्री ने इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा था। 5 / 8साल 2009 में रक्षाबंधन के दिन अमीषा पटेल अपने भाई अश्मित पटेल के साथ एक सिनेमाहाल में नजर आई थीं। जिसके बाद खबरें आने लगीं कि अमीषा और उनके परिवार के बीच सुलह हो गई है। बाद में अभिनेत्री की मां ने एक इंटरव्यू में विवाद के अंत पर मुहर लगाई थी। 6 / 8साल 2002 में फिल्म हमराज के बाद अमीषा का करियर कुछ खास नहीं चला। उनकी कोई भी फिल्म पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने कुछ तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली7 / 8अमीषा अब फैंस को बड़े पर्दे पर नजर नहीं आती हैं8 / 8अमीषा भले ही पर्दे से दूर हों लेकिन अपन बोल्ड अंदाज से फैंस को वह दीवाना किए हुए हैं