1 / 8हाल ही में अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।2 / 8बता दें कल यानि 3 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के बेटे का जन्म दिन था।3 / 8तस्वीरों में देख सकतें है आप अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी बेटे का जन्म दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।4 / 8अल्लू अर्जुन के बेटे आयन कल 4 साल के हो चुके हैं।5 / 8अल्लू अर्जुन बेटे के लिए मंगाए गए केक की तस्वीरों को भी शेयर किया है।6 / 8इस तस्वीरों में आयन बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं।7 / 8इस पार्टी में आयन के साथ उनके दोस्त भी मौजूद रहे।8 / 8अयान टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) के क्यूटेस्ट स्टार किड्स में से एक हैं।