1 / 5आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे यंग और बबली गर्ल में से एक हैं। आलिया गुरुवार को अपने स्कूल जामनाबाई नर्सरी में स्पेशल स्पोर्ट्स मीट के लिए गईं थी। 2 / 5आलिया यहां डार्क खाकी कलर की टी-शर्ट और प्रिंटेड ट्राउजर में दिखीं।3 / 5आलिया ने स्कूल में परेड कर रहे बच्चों को सलामी भी दी। 4 / 5आलिया ने यहां छात्रों को प्राइज भी दिया। 5 / 5आलिया के चहरे को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने स्कूल आकर कितनी खुश हैं।