1 / 24रिलायंस इंडस्ट्रीज के वारिस आकाश अंबानी, हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ शनिवार को यहां एक शानदार समारोह में परिणय सूत्र में बंधे। विवाह समारोह देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घराने के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित सम्मेलन केंद्र में संपन्न हुआ।2 / 24यह केंद्र अंबानी परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल से मामूली दूरी पर बना हुआ है जहां आकाश और श्लोका ने साथ में पढ़ाई की थी। ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ के भीतर बने कॉरिडोर में बारात के लिए व्यवस्था की गई थी जहां बॉलीवुड संगीतकार विशाल एवं शेखर के पैर थिरकाने वाले गानों पर लोग झूम रहे थे।3 / 24आकाश-श्लोका की जयमाल सेरेमनी हुई। इस मौके पर स्टेज पर आकाश-श्लोका के साथ उनका पूरा परिवार था।4 / 24आकाश अंबानी की मां नीता अंबानी अपने बेटे की शादी में जमकर डांस करती नजर आईं5 / 24मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने किया जमकर डांस6 / 24आकाश अंबानी की बहन ईशा अंबानी और जीजा आनंद पीरामल भी शादी में मौजूद रहे।7 / 24शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और नीता अंबानी के साथ डांस करते दिखे 8 / 24आकाश अंबानी की शादी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं9 / 24मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ फोटो क्लिक कराते दिखे10 / 24आकाश अंबानी के साथ शाहरुख खान, रणबीर कपूर और करण जौहर ने किया जमकर डांस11 / 24नीता अंबानी हाथ में भगवान् की मूर्ति लिए हुए दिखीं12 / 24साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपने परिवार के साथ शादी में रहे मौजूद13 / 24पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा भी शादी में दिखे14 / 24प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा15 / 24आकाश अंबानी ने अपनी शादी में किया खूब डांस16 / 24बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान का दिखा रेड अवतार17 / 24संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून भी इस शादी में हुए शरीक18 / 24मुकेश और नीता अंबानी गेस्ट का वेल्कोम करते हुए19 / 24सजावट की सभी तस्वीरें जीत लें किसी का भी दिल20 / 24शादी के अंदर की सजावट थी बेहद खूबसूरत और आलीशान21 / 24आकाश अंबानी अपने दादा धीरूभाई अंबानी की तस्वीर को तिलक करते हुए22 / 24ब्रिटेन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी पत्नी चेरी के साथ पहुंचे23 / 24भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी शादी में पहुंचे24 / 24