1 / 7फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का टीजर आज रिलीज हो गया है।2 / 7अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।3 / 7ऋषि कपूर फिल्म में अमिताभ के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।4 / 7फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभाएंगे, जो कि ऋषि कपूर के पापा है।5 / 7अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर करीबन 26 साल के बाद बड़े परदे पर साथ दिखेंगे।6 / 7टीजर में आप बाप बेटे की इस खूबसूरत केमिस्ट्री को देख सकते हैं।7 / 7अभी फिल्म रिलीज की तारीख तय नहीं हुई है।