तस्वीरों में देखें TVS के इस शानदार स्कूटर का स्टाइलिश लुक, युवाओं को आएगा पसंद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 7, 2018 04:22 PM2018-07-07T16:22:53+5:302018-07-07T16:22:53+5:30

Next

TVS Ntorq 125 को सबसे पहले 2014 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। ये अब तक की सबसे ज्यादा 'फीचर लोडेड' स्कूटर है।

इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं जो आमतौर पर स्कूटर सेगमेंट में देखने को नहीं मिलते।

हमने भी TVS Ntorq 125 के साथ कुछ वक्त बिताया। आइए, जानते हैं कि क्या स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है या नहीं।

कंपनी का कहना है कि TVS Ntorq 125 को एक 'Stealth Aircraft' की तर्ज पर तैयार किया गया है।

इस स्कूटर का डिजाइन स्पोर्टी है और ये दिखने में अपने सेगमेंट के दूसरे स्कूटर्स से थोड़ा अलग नज़र आता है।

TVS Ntorq 125 में TVS Racing का बैज लगाया गया है जो ये बताता है कि इसका डिजाइन TVS Racing से प्रेरित है।

हालांकि, ये एक परफॉर्मेंस स्कूटर तो नहीं है लेकिन, इसमें कई ऐसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो आमतौर पर एक परफॉर्मेंस स्कूटर में देखने को मिलते है।

इस स्कूटर को खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है। फ्रंट पर नज़र डालें तो यहां LED हेडलाइट के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है।

पूरा फ्रंट लुक खूबसूरत और स्पोर्टी नज़र आता है। स्कूटर में रियर LED टेललैंप भी लगाया गया है जो दिखने में काफी खूबसूरत है।

टेल लाइट के ठीक बगल में स्टाइलिश एयर वेंट्स लगाए गए हैं जो स्कूटर के रियर लुक को प्रीमियम बना देता है।

TVS Ntorq 125 का USP इसके फीचर्स हैं। इस स्कूटर में नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो फिलहाल बाज़ार में उपलब्ध किसी भी स्कूटर में आपको नहीं मिलेगा।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर की मदद से आप ब्लूटूथ के ज़रिए अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।

राइडिंग के दौरान अगर आपको कोई फोन आता है तो कॉलर आईडी की मदद से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर कॉल करने वाले की जानकारी आपको मिल जाएगी।

ब्रेकिंग को बेहतरीन बनाने के लिए TVS Ntorq 125 में 220mm पेटल फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

स्कूटर के टायर्स 130mm के हैं और फ्यूल टैंक 5 लीटर का है।

ये स्कूटर 48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।