टोयोटा ने भारत में लॉन्च अपना पिकअप ट्रक Toyota Hilux, जानिए कीमत और फीचर्स

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: January 20, 2022 03:57 PM2022-01-20T15:57:16+5:302022-01-20T16:00:48+5:30

Next

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में अपने पिकअप ट्रक टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) से पर्दा उठा दिया है।

टोयोटा हीलक्स के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है, जो कि 204bhp की पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

टोयोटा के इस पिकअप ट्रक में 7 एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, रियर और फ्रंट पार्किंग कैमरा, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस-ईबीडी, ड्राइवर सीट कंट्रोल और टायर एंगल मॉनिटर समेत अन्य कई सुरक्षा से जुड़ीं खूबियां हैं।

बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री, और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और केबिन में आसानी से एंट्री के लिए साइड-स्टेप दिए गए हैं, पिकअप में पीछे की तरफ LED टेल लाइट यूनिट्स भी मौजूद हैं।

साइज की बात करें तो, Hilux डुअल-कैब वर्जन की लंबाई 5,325 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,865 मिमी है।

ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी एक्‍स शो रूम कीमत 28 लाख रुपये हो सकती है।

टॅग्स :टोयोटाToyota