Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक SUV कब होगी लॉन्च?

By संदीप दाहिमा | Published: May 30, 2022 04:28 PM2022-05-30T16:28:23+5:302022-05-30T16:36:18+5:30

Next

घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की अगले साल की पहली तिमाही में अपनी ‘एक्सयूवी-300 एसयूवी’ का पूर्ण इलेक्ट्रिक संस्करण बाजार में उतारने की योजना है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह इस साल अगस्त में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार रणनीति ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन’ का अनावरण करेगी। कंपनी ने हाल ही में फॉक्सवैगन के साथ भागीदारी की है।

इस भागीदारी के जरिये मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी फॉक्सवैगन के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (एमईबी) कलपुर्जों के इस्तेमाल की संभावना तलाशेगी। इन कलपुर्जों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कारों में होता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने सोमवार को एक से बातचीत में कहा, ‘‘हम एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने की योजना बना रहे हैं, जो हमें अगले कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में उतारा जा सकता है।’’

उन्होंने कहा कि इसे हालांकि एक्सयूवी-300 का इलेक्ट्रिक संस्करण कहा जाएगा लेकिन इसकी लंबाई चार मीटर से अधिक यानी 4.2 मीटर होगी।