1 / 6भारत की फेमस व्हीकल डिजाइनर कंपनी डीसी डिजाइन का नाम आपने सुना होगा। फिलहाल इस कंपनी को अब DC2 के नाम से जाना जाता है।2 / 6यह कंपनी किसी भी वाहन के इंटीरियर और एक्सटीरियर को बेहतरीन लुक और डिजाइन देने के लिए पहचानी जाती है। 3 / 6इस कंपनी की डिजाइन की हुई वैनिटी वैन और कारें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार इस्तेमाल करते हैं। 4 / 6हाल ही में इसी कंपनी ने माधुरी दीक्षित की इनोवा कार को भी डिजाइन किया है। DC2 ने किसी समय की मशहूर भारतीय कार एंबेसडर को बिल्कुल नया लुक दिया है।5 / 6बाहर से तो एंबेसडर ऐसी दिखती है कि आप एक बार में तो पहचान ही नहीं पाएंगे। 6 / 6डीसी2 दिग्गज कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की कंपनी है और इसी कंपनी ने एंबेसडर को कस्टमाइज किया है। एंबेस़डर का सिर्फ डिजाइन ही नहीं बदला बल्कि उसको इलेक्ट्रिक अवतार दिया गया है।