1 / 9लीजिए अब Datsun ने भी अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक redi-GO को अब AMT से लैस कर दिया है।2 / 9इससे पहले कंपनी ने redi-GO के 1.0-लीटर वर्जन को बाज़ार में उतारा था।3 / 9लेकिन अब इसी 1.0-लीटर वर्जन को AMT से लैस किया गया है।4 / 9इस के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और डायनेमिक्स के लिए आप टेस्ट ड्राइव का फायदा उठा सकतें हैं।5 / 9अगर कार की डिजाइन और लुक की बात करें तो यहां ये कार आपको इंप्रेस कर सकती है।6 / 9कार में लगा हेडलाइट, फ्रंट ग्रिल और डे-टाइम रनिंग लाइट इसे एक अलग लुक दे रहे हैं।7 / 9एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट के हिसाब से देखा जाए तो ये कार डिजाइन के मामले में बाकियों से अलग है। कार का फ्रंट लुक काफी अच्छा है।8 / 9छोटी कार होने के बावजूद कार के अंदर आपको अच्छा खासा स्पेस मिलेगा। AMT होने की वजह से आपको कार के गियर लीवर में बदलाव दिखेगा।9 / 9ड्राइविंग सीट का पोजिशन कमांडिंग है और आपको ये कार ड्राइव करने में जरा भी परेशानी नहीं होगी।