ऑल्टो, एस-प्रेसो और क्विड को टक्कर देने आ रही है ये नई कार, दिखने में ऐसा होगा लुक, तस्वीरें आईं सामने

By रजनीश | Published: April 28, 2020 10:51 AM2020-04-28T10:51:15+5:302020-04-28T11:19:07+5:30

कार निर्माता कंपनी डट्सन अपनी कार रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस नई कार के जरिए एंट्री लेवल कार सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के प्रयास में है।

New Datsun Redi-Go Facelift Teased Market Launch Soon | ऑल्टो, एस-प्रेसो और क्विड को टक्कर देने आ रही है ये नई कार, दिखने में ऐसा होगा लुक, तस्वीरें आईं सामने

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर

Highlightsवर्तमान में आने वाली डटसन रेडी-गो दो इंजन ऑप्शन- 800cc पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में आती है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.0-लीटर इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

डट्सन (Datsun) ने अपनी छोटी हैचबैक कार रेडी-गो (Redi-Go) को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस कार को जल्द लॉन्च कर सकती है। डट्सन की इस नई कार रेडी-गो के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी हो गया है। 

टीजर में जारी की गई तस्वीरों से पता चलता है कि कार के लुक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई रेडी-गो बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आएगी। कार का फ्रंट लुक बिल्कुल अपडेटेड होगा। अपडेटेड रेडी-गो की ग्रिल मौजूदा मॉडल से बड़ी है, जिससे इसका फ्रंट लुक बोल्ड लग रहा है। 

ग्रिल के दोनों तरफ L-शेप में लंबी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। रेडी-गो फेसलिफ्ट का फ्रंट बंपर और हेडलैम्प क्लस्टर भी नया है। नई रेडी-गो में टेललाइट्स भी नई दी जाएंगी। पीछे की तरफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है, जो इसकी डिजाइन को स्पोर्टी बनाता है। 

फिलहाल इस नई कार के फीचर्स, इंजन और वेरियंट की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि इंजन और फीचर लिस्ट मौजूदा मॉडल की तरह ही होंगे। हालांकि, अपडेटेड कार में कुछ नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं।


इंजन
वर्तमान में आने वाली डटसन रेडी-गो दो इंजन ऑप्शन- 800cc पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में आती है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.0-लीटर इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

कीमत
फिलहाल डटसन रेडी-गो 5 वेरियंट में उपलब्ध है। इन भी वैरिएंट्स की कीमत 2.80 लाख से 4.37 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। रेडी-गो के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत पुराने मॉडल से थोड़ा ज्यादा हो सकती है। नई डट्सन रेडी-गो की टक्कर मारुति की ऑल्टो और रेनॉ क्विड, मारुति एस-प्रेसो जैसी एंट्री लेवल कारों से होगी।

Web Title: New Datsun Redi-Go Facelift Teased Market Launch Soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे