Datsun redi-GO 1.0 AMT Review: तस्वीरों में देखें इस कार की खासियत

By ललित कुमार | Published: January 18, 2018 02:52 PM2018-01-18T14:52:53+5:302018-01-18T16:28:26+5:30

Next

लीजिए अब Datsun ने भी अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक redi-GO को अब AMT से लैस कर दिया है।

इससे पहले कंपनी ने redi-GO के 1.0-लीटर वर्जन को बाज़ार में उतारा था।

लेकिन अब इसी 1.0-लीटर वर्जन को AMT से लैस किया गया है।

इस के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और डायनेमिक्स के लिए आप टेस्ट ड्राइव का फायदा उठा सकतें हैं।

अगर कार की डिजाइन और लुक की बात करें तो यहां ये कार आपको इंप्रेस कर सकती है।

कार में लगा हेडलाइट, फ्रंट ग्रिल और डे-टाइम रनिंग लाइट इसे एक अलग लुक दे रहे हैं।

एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट के हिसाब से देखा जाए तो ये कार डिजाइन के मामले में बाकियों से अलग है। कार का फ्रंट लुक काफी अच्छा है।

छोटी कार होने के बावजूद कार के अंदर आपको अच्छा खासा स्पेस मिलेगा। AMT होने की वजह से आपको कार के गियर लीवर में बदलाव दिखेगा।

ड्राइविंग सीट का पोजिशन कमांडिंग है और आपको ये कार ड्राइव करने में जरा भी परेशानी नहीं होगी।