1 / 6Alphard एमपीवी, कंपनी का प्रीमियम सवारी वाहन होगा।2 / 6इसे खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें एक हाई-एंड कार की तलाश है।3 / 6इसकी कीमत इसे फॉर्च्यूनर से भी महंगा बनाती है।4 / 6शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसकी क्षमता बेहद अच्छी है।5 / 6इसमें दिए जाने वाले फ़ीचर और उच्च स्तर की सुविधा व लग्ज़री ही इस एमपीवी की यूएसपी है।6 / 6बता दें कि टोयोटा को भारत में सबसे ज़्यादा सवारी वाहन बेचने वाले ब्रांड के तौर पर पहचाना जाता है।