भारत में दिलावी के दिन लॉटरी खेलने की पुरानी परंपरा रही है। वहीं अगर मात्र 200 रुपये खर्च करके करोड़पति बनने की उम्मीद हो तो एक बार अपने भाग्य को मौका अवश्य दें। पंजाब सरकार ने इस दिवाली बंपर लॉटरी पेश की है। इस लॉटरी में दो विजेता को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए का बंपर ईनाम मिलेगा। इस लॉटरी को ऑनलाइन या ऑफलाइन केवल 200 रुपये में खरीद सकते हैं।
अगर आप भी पंजाब स्टेट दिवाली बंपर 2018 लॉटरी में अपना भाग्या आजमाना चाहते हैं तो इसके लिए इसकी वेबसाइट punjablottery.in पर लॉग इन कर टिकट खरीद सकते हैं। यहां टिकट खरीदने के लिए 60 रुपये का एक्स्ट्रा पोस्टल चार्ज और 30 रुपये का इंटरनेट चार्ज लगेगा। यानि लॉटरी टिकर पर 290 रुपये का खर्च आएगा।
इस दिवाली बंपर 2018 लॉटरी का ड्रा 14 नवंबर 2018 को आएगा। इसमें जितने वालों पहले दो व्यक्तियों को इनाम मिलेगा। पहले जितने वाले को कुल पुरस्कार 3 करोड़ रुपये का मिलेगा। वहीं, दूसरा पुरस्कार जीतने वाले विजेता को 10 लाख रुपए मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5 विजेता होंगे। तीसरा पुरस्कार 2.50 लाख रुपये मिलेगा।
पंजाब सरकार द्वारा इससे पहले राखी के मौके पर आई लॉटरी में राज्य के संगरूर जिले का रहने वाला मनोज कुमार जीता। उसने यह लॉटरी उधार लेकर मात्र 200 रुपये में खरीदी थी। जिसके बाद मनोज कुमार डेढ़ करोड़ रुपये जीता था।