कोरोना वायरस की वजह शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव, जानें ऐसे वक्त में म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वाले क्या करें?

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 14, 2020 08:51 IST2020-03-14T08:51:29+5:302020-03-14T08:51:29+5:30

म्‍यूचुअल फंड मैनेजरों और इनवेस्‍टमेंट एडवाइजरों के मुताबिक ऐसे वक्त में जब बाजार में काफी अप्स एंड डाउन चल रहे हैं तो म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को चुनिंदा शेयरों खासतौर से मिड और स्‍मॉलकैप शेयरों में ही निवेश करना चाहिए।

Sensex share market down, know what to do mutual funds investment | कोरोना वायरस की वजह शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव, जानें ऐसे वक्त में म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वाले क्या करें?

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsएडवाइजरों की सलाह की मानें तो ऐसे वक्त में आपको अपना निवेश बनाए रखना चाहिए।म्‍यूचुअल फंड मैनेजरों और इनवेस्‍टमेंट एडवाइजरों की मानें तो उन्हें सिप के जरिए अपना निवेश बनाए रखना चाहिए। 

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस के प्रकोप का असर शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है। पिछले एक हफ्ते से बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी अपने सबसे लोअर सर्किट पर पहुंच गया था। जिसके बाद एक घंटे तक के लिए बाजार को बंद करना पड़ा था। इस साल  चालू वित्‍त वर्ष में बाजार करीब 20 प्रतिशत से ज्यादा  लुढ़क चुका है। ऐसे में म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को इस बात से काफी परेशानी हो रही है। अगर आप भी म्‍यूचुअल फंड निवेशक हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। म्‍यूचुअल फंड मैनेजरों और इनवेस्‍टमेंट एडवाइजरों की मानें तो उन्हें सिप के जरिए अपना निवेश बनाए रखना चाहिए। 

इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे वक्त में आपको घबरा कर एफडी नहीं करना चाहिए...क्योंकि इसमें आपको सिर्फ  दो से तीन प्रतिशत का ही फायदा होगा। जिसके बाद दोबारा आपको बाजारा में एंट्री करना भी काफी मुश्किल हो जाएगा। 

म्‍यूचुअल फंड मैनेजरों और इनवेस्‍टमेंट एडवाइजरों के मुताबिक ऐसे वक्त में जब बाजार में काफी अप्स एंड डाउन चल रहे हैं तो म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को चुनिंदा शेयरों खासतौर से मिड और स्‍मॉलकैप शेयरों में ही निवेश करना चाहिए। जिसके लिए कम से कम आपको पांच साल की अवधि को ध्यान में रखना होगा। 

एडवाइजरों की सलाह की मानें तो ऐसे वक्त में आपको अपना निवेश बनाए रखना चाहिए। फंड मैनेजरों को काम करने देना चाहिए। असल में इस वक्त कई फंड मैनेजर अपने पोर्टफोलियो के महंगे शेयर बेच रहे हैं और बेहतर शेयर के ऑप्शन को खरीद रहे हैं। इसका फायदा उनको उस वक्त होगा, जब बाजारा कोरोना वायरस की मार से बाहर निकल पाएगा। कोरोना वायरस का असर बाजार पर जैसे ही कम होगा इंटरनेशनल मार्केट में तेजी आएगी और निवेशकों को फायदा होगा। 

ऐसे वक्त में आपको इसे सुरक्षित खेलने की कोशिश करनी चाहिए। आपको इसक वक्त इक्विटी म्यूचुअल फंड की सलाह नहीं दी जा सकती है। ऐसे वक्त में आपको हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करने की कोशिश करनी चाहिए, जो कि अधिकांश धन ऋण में और एक छोटा हिस्सा शेयरों में निवेश करते हैं। यदि आपके पास कम से कम पांच साल हैं, तो आप हाइब्रिड  म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। 

Web Title: Sensex share market down, know what to do mutual funds investment

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे