प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ 12 रुपए सालाना के प्रीमियम पर मिलता है 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस, आप भी PMSBY का उठाएं लाभ
By स्वाति सिंह | Updated: May 12, 2020 13:54 IST2020-05-12T13:54:36+5:302020-05-12T13:54:36+5:30
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं। इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपए मात्र है। सुरक्षा बीमा योजना पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ 12 रुपये सालाना के प्रीमियम पर 13.53 करोड़ लोग कवर किये जा चुके हैं।
लॉकडाउन के चलते सभी कारोबार बंद पड़े हैं। ऐसे में भविष्य को लेकर चिंता होना आम बात है। लेकिन अगर आप अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं तो बिल्कुल भी टेंशन न लें। दरअसल, मोदी सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) शुरू की थी। इस योजना का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपये है।
मई महीने के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना है। आपके बैंक खाते से 31 मई को यह रकम खुद कट जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ 12 रुपये सालाना के प्रीमियम पर 13.53 करोड़ लोग कवर किये जा चुके हैं। पीएमएसबीवाई का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी बैंक की शाखा में आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लाभ
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं। इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपए मात्र है। सुरक्षा बीमा योजना पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनकी 18-70 साल के बीच में है। PMSBY पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को मिलती है।
इस योजना के तहत आकस्मिक निधन और स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जाता है।
- अगर कोई धारक अपूर्णत: अपंग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का भुगतान दिया जाता है।
- इस योजना के तहत बीमा राशि के लिए धारक को 12 रुपये प्रति वर्ष यानी 1 रुपये प्रति माह की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होती है।
- इस योजना का बैंक से जुड़ी होने की वजह से धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्यूंकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी।
- इस योजना को इसलिए लांच किया गया ताकि जो लोग बेहद जोखिम उठानेवाले काम करते है उन्हें ये बीमा पॉलिसी प्राप्त करवाई जा सके। अगर भविष्य में उन लोगों के साथ ऐसी कोई दुर्घटना हो जाए तो उन्हें कोई आर्थिक तकलीफों से गुजरना ना पड़े।
- जो भी अकस्मात इस योजना के तहत बिमा पॉलिसी लेता है तो उसकी बिमा पॉलिसी रिन्यू हो जाती है।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भारतीय नागरिकों को आकस्मिक बिमा कवर प्रदान करती है। दुर्घटना में मृत्यु होने पर या पूर्ण और अपूर्ण विकलांगता होने पर इस योजना के तहत बिमा कवर दिया जाता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शर्तें
अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी। बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी. इस योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है। प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता।