भारतीय डाकघर (India Post Office) ने मिनिमम बैलेंस का नियम बदल दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने पोस्ट ऑफिस के बचत खातों में न्यूनतम बैंलेस की सीमा 50 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है। जिन खाताधारकों का न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये से कम है। उनसे वित्तिय वर्ष के अंतिम कार्य दिन पोस्ट ऑफिस 100 रुपये पेनल्टी वसूली जाएगी। इसके अलावा जिनके बचत खाते में जीरो बैलेंस है उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
एक आंकड़े के मुताबिक, 19 दिसंबर 2019 तक करीब 13 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 500 रुपये से कम पाया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस के डायरेक्टोरेट (Directorate of Post Office) ने सभी पोस्ट ऑफिसेस को निर्देश दिया है कि सभी खाताधारकों से न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने के लिए संपर्क करें। न्यूनतम बैलेंस ना होने के चलते पोस्ट ऑफिस को सालाना लगभग 2,800 रुपये का घाटा हो रहा है।
पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को मिलने वाली सुविधाएं-
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने पर कई फायदे मिलते हैं। व्यक्तिगत या जॉइंट अकाउंट पर 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाता है। साथ ही इसमें न्यूनतम 20 रुपये से खाता खोला जा सकता है। खाताधारकों को चेकबुक की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा एटीएम इस्तेमाल करने की सुविधा भी दी जाती है।