दिवाली पर निकला रेलवे कर्मचारियों का दीवाला, एक महीने के न्यूनतम वेतन से भी कम मिलेगा बोनस!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2019 13:32 IST2019-10-11T13:32:17+5:302019-10-11T13:32:17+5:30

रेलवे ग्रुप सी के कर्मचारियों को अधिकतम सात हजार रुपये मूल वेतन पर ही 78 दिन का बोनस दिया जाएगा। एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार रुपये है।

modi government 78 days bonus for railway employees on diwali less than minimum salary of one month | दिवाली पर निकला रेलवे कर्मचारियों का दीवाला, एक महीने के न्यूनतम वेतन से भी कम मिलेगा बोनस!

दिवाली पर निकला रेलवे कर्मचारियों का दीवाला, एक महीने के न्यूनतम वेतन से भी कम मिलेगा बोनस!

Highlightsक रेलवे अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार रुपये है। यह बोनस केवल रेलवे के ग्रुप सी के कर्मचारियों को ही मिलेगा।

दिवाली पर इस बार मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन तक का बोनस देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद रेलवे कर्मचारियों को लगा कि उन्हें दो महीने से अधिक के मूल वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है, हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबकि रेल कर्मचारियों को महज 17 हजार 950 रुपये ही बोनस मिलेगा। 

बता दें कि यह बोनस केवल ग्रुप सी के कर्मचारियों को ही मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारियों को अधिकतम सात हजार रुपये मूल वेतन पर ही 78 दिन का बोनस दिया जाएगा। एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार रुपये है। उन्हें इस बार एक महीने के न्यूनतम मूल वेतन से 50 रुपये कम बोनस मिलेगा यानी उन्हें कुल 17,950 रुपये ही बोनस मिलेगा।  

दिवाली पर कर्मचारियों को मिलेगा17% मिलेगा महंगाई भत्ता

वहीं, मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 12 प्रतिशत के बजाय 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। ख़बरों की मानें तो सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार सुबह नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शास्त्री भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि सरकार ने पांच फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकाी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोतरी की है, जोकि जुलाई 2019 से लागू की गई है। यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है जोकि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों पर आधारित है।

इससे 48 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा है। इससे कामकाजी वर्ग को काफी लाभ होगा और 16 हजार करोड़ रूपये का भार पड़ेगा । 

कितना बढ़ा DA 
एक्सपर्ट की मानें तो जनवरी से जून 2019 के बीच AICPI के आंकड़े में महंगाई बढ़ी है। वहीं, जून का DA 17.09% रहा है जो दिसंबर के मुकाबले 5% से ज्‍यादा है। इसलिए मोदी सरकार ने DA की बढ़ोतरी की है। बता दें कि सरकार ने जनवरी 2019 से DA में 3% की बढ़ोतरी की थी। 

ऐसे कैलकुलेट करें DA
जून 2019 : AICPI-316
कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)
DA में बढ़ोतरी : 17%-12%=5%

Web Title: modi government 78 days bonus for railway employees on diwali less than minimum salary of one month

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे