ISSF Junior World Cup: इलावेनिल ने मेहुली को हराकर जीता गोल्ड, भारत का टीम स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड
By भाषा | Updated: July 15, 2019 20:55 IST2019-07-15T20:55:44+5:302019-07-15T20:55:44+5:30
महिलाओं के दस मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इलावेनिल, घोष और श्रेया अग्रवाल ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

ISSF Junior World Cup: इलावेनिल ने मेहुली को हराकर जीता गोल्ड, भारत का टीम स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान ने जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर विश्व कप में सोमवार को हमवतन मेहुली घोष को हराकर महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इलावेनिल ने 251.6 अंक बनाकर दस मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता, जबकि घोष ने 250.2 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।
फ्रांस की ओकेन मरियेन मुलेर ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं के दस मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इलावेनिल, घोष और श्रेया अग्रवाल ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारत इस तरह से छह स्वर्ण, छह रजत और दो कांस्य के साथ कुल 14 पदक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है। चीन दो स्वर्ण सहित कुल छह पदक लेकर दूसरे स्थान पर है।