लाइव न्यूज़ :

यहां करें निवेश, 20 साल में जमा हो जाएगा 3 करोड़ का फंड, जानें कैसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 17, 2019 11:35 IST

अगर किसी शख्स को 20 सालों में 2 करोड़ रुपये जुटाने हैं तो उसे हर महीने 18,000 रुपये पीपीएफ में निवेश करने होंगे। लेकिन यहां आपको ध्यान यह रखना होगा कि यह आपको एक अकाउंट में एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं जमा कर सकते है और एक शख्स एक ही पीपीएफ आकांउट ओपेन कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देएचडीएफसी टॉप 200 में 5000-5000 का निवेश काफी है। इसके अलावा फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा प्लस में 2500 तक की एक एसआईपी सहायक हो सकती है।

अक्सर लोगों के जेहन में पैसे जमा करने को लेकर कई तरह के सवाल घूमा करते हैं। एक ऐसा ही सवाल एक 33 साल के शख्स के मन में घूमा। उन्होंने आर्थ‌िक मामलों पर आधारित टीवी चैनल मनी कंट्रोल के एक कार्यक्रम में एयूएम फाइनेंशियल एडवाइजर्स के फाउंडर सीईओ नीरव पंचमटिया से एक सवाल पूछा। कार्यक्रम सवाल जवाब का था। उसमें खुद के बारे में यह कहते हुए एक शख्स ने सवाल पूछा कि उनकी उम्र 33 साल है। जबकि उनकी सालाना आय महज 6 लाख रुपये ही है। इसके अलावा उन्होंने 50 लाख के टर्म प्लान पर कंपनी की ओर से 1.5 लाख रुपये का हेल्‍थ कवर ले है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह आगामी 20 सालों में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं।

इसके बाद नीरव पंचमटिया उनको जवाब देने से पहले उनसे उनके इक्व‌िटी या निवेशों के बारे में जानना चाहा। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उन्होंने आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप इक्विटी फोकस्ड में 6000 रुपये का और एचडीएफसी टॉप 200 में 6000 रुपये का निवेश कर रखा है। इसे अलावा उन्होंने रिलायंस गोल्ड फंड में भी 1500 रुपये का एक निवेश किया हुआ है। हालांकि जब विशेषज्ञ ने उनसे दोबारा स्पष्ट किया कि इतने ही निवेश हैं या कुछ और तो उन्होंने बाद में याद करते हुए बताया कि एचडीएफबी मिडकैप फंड में 500 और पीपीएफ में 2.6 लाख रुपये की एक एसआईपी भी किया करते हैं।

फिर उन्होंने अपना वही सवाला दागा। क्या इतने निवेश को जारी रखते हुए वह आने वाले 20 सालों में 2 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य को भेद सकते हैं। इसके बाद नीरव ने उन्हें जवाब देना शुरू किया।

अर्थ‌िक व निवेश मामलों के जानकार नीरव पंचमटिया ने उस शख्स को बताया कि टर्म कवर जो उन्होंने अपनी से कंपनी से ले रखा है, वह ठीक नहीं है। ना ही उनके मे‌डिक्लेम पर्याप्त हैं। उनकी परिस्थिति और लक्ष्य को देखते हुए उन्हें 5 लाख रुपये तक का हेल्‍थ इंश्योरेंस ले लेना चाहिए। जबकि उन्हें क्रिटिकल इलनेस यानी कि गंभीर बीमारियों के लिए अगल से इंश्योरेंस कवर ले लेना चाहिए। क्योंकि जो उनका लक्ष्य है उसमें अगर आप किसी एक खास महीने में किसी बीमारी आदि की वजह से चूक जाते हैं तो सालों की मेहनत पर पानी फिर सकता है।

विशष विशेषज्ञ के मुताबिक जो काम सबसे ज्यादा बेहतर वह शख्स कर रहा था वह है उसका पीपीएफ पर किया गया निवेश। उन्हें पीपीएफ की और ज्यादा देने की जरूरत है। लेकिन डेढ़ से दो करोड़ रुपये जुटाने का फार्मूला यह है।

अगर किसी शख्स को 20 सालों में 2 करोड़ रुपये जुटाने हैं तो उसे हर महीने 18,000 रुपये पीपीएफ में निवेश करने होंगे। लेकिन यहां आपको ध्यान यह रखना होगा कि यह आपको एक अकाउंट में एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं जमा कर सकते है और एक शख्स एक ही पीपीएफ आकांउट ओपेन कर सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी पत्नी, बेटे या परिवार का सहारा लेना पड़ सकता है। अगर यही काम वह हर महीने 13,500 रुपये निवेश के रूप में करता है तो उसे 20 साल के बाद डेढ़ करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

इसके अलावा चूंकि वह शख्स बाजार में निवेश को लेकर सहज था। इसलिए नीवर ने बताया कि हर महीने आईसीआईसीआई प्रू फोकस्ड ब्लूचिप और एचडीएफसी टॉप 200 में 5000-5000 का निवेश काफी है। इससे ज्यादा इस क्षेत्र में निवेश ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं होता। जबकि रिलायंस गोल्ड फंड में 2500 रुपये का निवेश ही ठीक है। इसके अलावा फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा प्लस में 2500 तक की एक एसआईपी सहायक हो सकती है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को 3, 2 और 1 करोड़ रुपये, सांसद खेल महोत्सव-‘फिट युवा, विकसित भारत’ का भव्य समापन

भारतBMC elections: वार्ड नंबर 114 को लेकर गतिरोध, सांसद संजय दीना पाटिल की बेटी राजूल पाटिल चुनाव लड़ने की इच्छुक, भांडुप में सीटों को लेकर संशय

क्राइम अलर्टतुमसे शादी नहीं करनी, प्रेमिका गुड्डन ने प्रेमी सतनाम को किया मना, गली में रास्ता रोक तमंचे से सिर में मारी गोली और फिर नीम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की

क्रिकेटदीप्ति शर्मा श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ इतिहास रचने को तैयार, सबसे ज़्यादा T20I विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनने से सिर्फ़ 4 विकेट दूर

विश्वBangladesh: दीपू चंद्र दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, अमृत मंडल के रूप में हुई पहचान

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसLIC New Schemes: LIC ने शुरू की 2 नई योजनाएं, पूरे परिवार के लिए मिलेगी ये सुविधा, यहां करें चेक

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड