अगर आपके हाथ में नहीं टिक पाती सैलरी, तो फॉलो करें ये आसन टिप्स

By स्वाति सिंह | Published: July 21, 2018 01:00 PM2018-07-21T13:00:20+5:302018-07-21T13:00:20+5:30

सबसे पहले आप अपना मंथली और डेली बैस पर एक बजट प्लान बनाएं। इससे आपकी जरुरतें और खर्चें तय होंगे।

If you can not manage your salary, follow these tips as well | अगर आपके हाथ में नहीं टिक पाती सैलरी, तो फॉलो करें ये आसन टिप्स

अगर आपके हाथ में नहीं टिक पाती सैलरी, तो फॉलो करें ये आसन टिप्स

आजकल ज्यादातर लोगों की समस्या होती है कि वह पैसे कमाते तो हैं लेकिन बचा नहीं पाते। हम चाहे कितना भी कम लें महीने के आखिर में अक्सर कम ही पड़ जाते हैं। जबकि असल में यह सब हमारे ना बचत करने की आदत से होता है। कई बार हम ऐसी जगह भी पैसे खर्च कर देते हैं जहां हमे जरूरत नहीं होती। इसलिए हमें जरूरत है पैसे बचाने की। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बेहतर भविष्य के लिए कुछ अच्छी सेविंग्स कर पाएंगे। सैलरी कम हो या ज्यादा इस बात कोई फर्क नहीं पड़ता। छोटी-छोटी बचत से शुरुआत करें और भविष्य में आने वाली आर्थिक तंगी से बचने की कोशिश करें।

बजट बनाए
सबसे पहले आप अपना मंथली और डेली बैस पर एक बजट प्लान बनाएं। इससे आपकी जरुरतें और खर्चें तय होंगे। इसी के हिसाब से आपको अपनी सेविंग्स तय करने में भी आसानी होगी। इस बजट प्लानिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए और इसका रोज पालन करें। इस तरह से आप हर रोज और हर महीनें करने वाले फालतू खर्चों से बच सकेंगे। 

ये भी पढ़ें: आप भी नौकरी में भी बढ़ा सकते हैं PF का पैसा, आजमाएं ये तीन विकल्प

खाता खुलवाएं
पैसे बचाने का सबसे अच्छा माध्यम यह है कि बैंक में अपना एक RD Account जरूर खुलवायें। अगर आप ऐसा करते  हैं तो आप न चाहते हुए भी हर महीने पैसे बचाना शुरू कर देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको यह बात हमेशा याद रहेगी कि मेरे नाम से एक आरडी है और मुझे बैंक में समय से इसके लिए पैसे जमा करना है।  सबसे खास बात यह है कि आरडी के जरिए आपको बैंक से ब्याज के तौर पर पैसा भी मिलेगा। 

शॉपिंग से पहले लिस्ट बनाए
शॉपिंग करना किसे अच्छा नहीं लगता। कुछ लोगों की तो यह हॉबी तक होती है। लेकिन याद रहे कि जब भी शॉपिंग करने जाए तो अपनी जरूरत के अनुसार खरीदे जाने वाले सामान की एक लिस्ट जरूर बनाए और इसे फॉलो करें। गैर जरूरी चीजें खरीदने से बचें। ऐसा करने से आप कुछ हद तक पैसे बचाने में शामिल हो सकेंगे और इसे अपनी आदत में शुमार करें। इससे धन के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।  

ये भी पढ़ें: अगर आप भी चाहते हैं बेहतरीन भविष्य तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान

ऑनलाइन शॉपिंग करना शुरू करें
अगर आप बाजार जाकर सामान खरीदते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग करना शुरू कर दें, क्योंकि वर्तमान समय में घर और आपकी जरूरत की हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है। कई ऑनलाइन कंपनियां समय-समय पर बेस्ट ऑफर भी देती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से बहुत फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर भारी भरकम डिस्काउंट मिलता है साथ ही रिक्शा में लगने वाले पैसे, समय और मेहनत तीनों ही चीजों की बचत होती है। 

गैर जरूरी खर्चों और चीजों से बचे
पैसे बचाने के लिए आपको अपनी ऐसी कुछ ऐसी आदतों पर कंट्रोल करना होगा जैसे डेली स्मोकिंग, ड्रिकिंग, या कुछ और जिनमे पैसे खर्च करने का कोई फायदा नहीं है। यदि आप ऐसा करते हैं तो पैसे के साथ आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी। इसके अलावा घर की गैर जरूरी लाईटों, पंखो, एसी या अन्य चीजों को बंद ही रखे या जरूरत होने पर इनका उपयोग करें। इससे बिजली का बिल कम आएगा और पैसों की बचत होगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: If you can not manage your salary, follow these tips as well

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :savingसेविंग