दिवाली से पहले आपके पीएफ अकाउंट में आएगा पैसा, घर बैठें ऐसे पता करें अपना PF Balance

By स्वाति सिंह | Published: September 23, 2019 01:11 PM2019-09-23T13:11:22+5:302019-09-23T13:11:22+5:30

PF Balance: नौकरी से रिटायर होने वालों के लिए PF यानी प्रोविडेंट फंट काफी फायदेमंद होता है। आपके जॉब के दौरान आपकी सैलेरी से कुछ पैसे काटकर आपके EPF अकाउंट में जमा किया जाता है। इस जमा राशि को लोग रिटायरमेंट के बाद या जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकता है।

EPFO: Before Diwali money will come in your PF account, know how to sit at home and know your PF balance | दिवाली से पहले आपके पीएफ अकाउंट में आएगा पैसा, घर बैठें ऐसे पता करें अपना PF Balance

आप घर बैठें भी अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन इस राशि के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

Highlightsकर्मचारी भविष्य निधि पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी। ईपीएफओ फिलहाल निकासी दावों का निपटान 2017-18 के लिये निर्धारित 8.55 प्रतिशत ब्याज पर कर रहा था

सरकार ने 2018-19 के लिये कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी। अब बढ़ी हुई ब्याज दर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में डाली जाएगी। 

ईपीएफओ फिलहाल निकासी दावों का निपटान 2017-18 के लिये निर्धारित 8.55 प्रतिशत ब्याज पर कर रहा था। अब ईपीएफओ 2018-19 के लिये उच्च दर से 8.65 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करेगा। मामले से जुड़े सूत्र ने कहा 'श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने छह करोड़ से अधिक अंशधारकों के लिये ईपीएफ जमा पर 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को अधिसूचित किया है। अब ब्याज अंशधारकों के खातों में डाल दिया जाएगा और दावों का निपटान उसी दर पर किया जाएगा।' 

ईपीएफओ के निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने इस साल 21 फरवरी को पिछले वित्त वर्ष के लिये 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी। प्रस्ताव को मंजूरी के लिये वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था और श्रम मंत्रालय उसकी मंजूरी का इंतजार कर रहा था। इसी सप्ताह श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा था 'त्योहारों से पहले छह करोड़ से अधिक ईपीएफओ अंशधारकों को 2018-19 के लिये 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।'  ईपीएफ ब्याज दर अधिसूचित किये जाने में देरी के बारे में मंत्री ने कहा था,‘‘वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) इन दिनों व्यस्त हैं। उनके पास फाइल पड़ी है। वह इससे सहमत हैं। हमने अंशधारकों के लिये 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दी है। यह अंशधारकों को मिलेगा। यह कुछ दिनों में हो जाना चाहिए। 

नौकरी से रिटायर होने वालों के लिए PF यानी प्रोविडेंट फंट काफी फायदेमंद होता है। आपके जॉब के दौरान आपकी सैलेरी से कुछ पैसे काटकर आपके EPF अकाउंट में जमा किया जाता है। इस जमा राशि को लोग रिटायरमेंट के बाद या जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकता है।

कई लोगों को पता नहीं है कि अपना पीएफ (PF) बैलेंस जानने के लिए आपको सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होती है। आप घर बैठें भी अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन इस राशि के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

घर बैठें ऐसे पता करें अपना PF Balance

-SMS के जरिए ऐसे चेक करें PF बैलेंस

स्टेप 1- PF बैलेंस की जानकारी के लिए सबसे पहले अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UN) एक्टिवेट करें। एक्टिवेट करने के 6 घंटे बाद आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

स्टेप 2- UN में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर भेजने होगा।

स्टेप 3- मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपको EPFO की तरफ से एक SMS मिलेगा। इसी मैसेज में आपके PF बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी।

स्टेप 4- अगर आप चाहें तो इंग्लिश के अलावा अपनी भाषा में भी मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज में भाषा का नाम लिखना होगा। जैसे कि अगर आपको तमिल में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN TAM लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

-MissCall के जरिए ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस

मैसेज के अलावा आप मिस्ड कॉल की मदद से भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से ही मिस्ड कॉल करना होगा।

स्टेप 1- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से +911122901406 पर मिस्ड कॉल करें।

स्टेप 2- मिस्ड कॉल देने के बाद आपको एसएमएस के जरिए PF (प्रोविडेंट फंड) बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

Web Title: EPFO: Before Diwali money will come in your PF account, know how to sit at home and know your PF balance

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे