शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट के लिए अपनाएं ये तरीके, सालभर करेंगे शानदार कमाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 5, 2019 20:08 IST2019-01-05T20:08:57+5:302019-01-05T20:08:57+5:30

फिलहाल आपको नया लोन लेने से बचना होगा। अप्रैल 2019 से बैंक में एक ही ब्याज दर होगी। आरबीआई द्वारा जारी होने जा रहे बेंचमार्क में घर, गाड़ी और पर्सनल लोन की ईएमआई तय होगी। ऐसी स्थिति में लोन की ईएमआई कम होगी।

earn more money in this year just use these tips for share bazar | शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट के लिए अपनाएं ये तरीके, सालभर करेंगे शानदार कमाई

शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट के लिए अपनाएं ये तरीके, सालभर करेंगे शानदार कमाई

साल 2018 शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2019 में शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट करना बेहतरीन हो सकता है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप शानदार कमाई कर सकते हैं...

- बीते वर्ष इक्विटी में निवेश पर 20 फीसदी तक रिटर्न मिला। ऐसे में 1 लाख तक की राशि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन से मक्त है। ये फायदेमंद साबित हो सकता है।

- फिलहाल आपको नया लोन लेने से बचना होगा। अप्रैल 2019 से बैंक में एक ही ब्याज दर होगी। आरबीआई द्वारा जारी होने जा रहे बेंचमार्क में घर, गाड़ी और पर्सनल लोन की ईएमआई तय होगी। ऐसी स्थिति में लोन की ईएमआई कम होगी।

- बीते साल बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी नहीं मिल सका था। इसे मद्देनजर रखते हुए SIP में निवेश करना बेहतर साबित होगा।

- लार्ज कैप फंड में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। हालांकि आपको इसके लिए कम से कम 5 साल के लिए इनवेस्ट करना होगा।

- शॉर्ट टर्म फंड में निवेश ज्यादा बढ़िया रहेगा। इसमें निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा।

- बीते साल यूएस केंद्रित फंड में भारी गिरावट देखने को मिली थी। ऐसे में इस साल आपको यहां निवेश से बचना होगा।

- इस साल आप लंबी अवधि का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदें। इससे आपको कम प्रीमियम देना होगा और बचत भी होगी।

- फिक्सड मैच्योरिटी प्लान में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। इसमें आपको एक तय समय तक इनवेस्ट करना होगा।

- नेशनल पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट के बाद निवेश किया जा सकता है। सरकार इसमें कई तरह की छूट दे रही है। साथ ही आपको ब्याज भी ज्यादा मिलेगा। 

- सीनियर सिटीजन के लिए 50 हजार रुपये तक ब्याज टैक्स फ्री है। ऐसे में आप परिवार के किसी सीनियर सिटीजन के नाम पर निवेश करके ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

Web Title: earn more money in this year just use these tips for share bazar

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे