लाइव न्यूज़ :

PF ब्याज पर और दो-तीन महीने की देरी, EPFO के 6 करोड़ शेयरहोल्डर्स 5 महीने से कर रहे हैं इंतजार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 25, 2019 08:34 IST

पीएफ: संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को पीएफ अकाउंट के साथ उन्हें 6 लाख रुपए तक का मुफ्त लाइफ इन्श्योरेंस मिलता है। इस इंश्योरेंस कवर को आपके पीएफ अकाउंट से लिंक किया जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश के 6 करोड़ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) लाभार्थी पांच महीने से अधिक समय से पीएफ की बढ़ी ब्याज दर का इंतजार कर रहे हैं.ईपीएफओ के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने फरवरी में ब्याज दर 8.55 से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत करने का फैसला किया था.

वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय के बीच खींचतान की वजह से देश के 6 करोड़ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) लाभार्थी पांच महीने से अधिक समय से पीएफ की बढ़ी ब्याज दर का इंतजार कर रहे हैं. उनका इंतजार खत्म होने में अभी और दो-तीन महीने लग सकते हैं.

श्रम मंत्रालय ब्याज दर को बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत करने को तैयार है, लेकिन वित्त मंत्रालय इस पर सहमति नहीं दे रहा है. वह चाहता है कि पीएफ की ब्याज दर 8.55 प्रतिशत ही रहे. वित्त मंत्रालय आईएलएफएस में ईपीएफओ के फंसे पैसों का हवाला देकर कह रहा है कि इससे आने वाले समय में ईपीएफओ को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि ईपीएफओ इससे सहमत नहीं है.

केंद्रीय वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा कि कई बिंदुओ के आकलन के आधार पर ब्याज दर तय होती है. इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. वहीं, ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच बैठक हुई है. हमें उम्मीद है कि अगले 2-3 महीने में ब्याज दर बढ़ाने पर फैसला हो जाएगा.

ईपीएफओ के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने फरवरी में ब्याज दर 8.55 से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत करने का फैसला किया था. हालांकि वित्त मंत्रालय ब्याज दर नहीं बढ़ाने के लिए आईएलएफएस संकट का हवाला दे रहा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि वह मंदी की वजह से ईपीएफओ को इससे रोक रहा है.

श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ''हालांकि वित्त मंत्रालय की अनुमति जरूरी नहीं है, लेकिन परंपरा के कारण हमने जून में उससे संस्तुति देने का अनुरोध किया था.'सीबीटी सदस्य डॉ. जी. रेड्डी का कहना है कि ईपीएफओ के सभी अंशधारकों को 8.65 प्रतिशत ब्याज दर देने के बाद भी 3.5 हजार करोड़ रु पए बचते हैं. ऐसे में देरी क्यों हो रही है, समझ में नहीं आ रहा है. सरकार को इस पर तुरंत फैसला करना चाहिए.

टॅग्स :कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारEPFO Free Insurance: PF अकाउंट होल्डर्स को फ्री में मिलता है 7 लाख का बीमा, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा

कारोबारPF अकाउंट से विड्रॉल करने पर अब देना होगा टैक्स, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

कारोबारकर्मचारी भविष्य निधि संगठनः नौकरी नहीं है तो थोड़ी सी राहत?, अपनी भविष्य निधि से 12 महीने और पेंशन खाते से 36 महीनों के बाद निकाल सकेंगे पूरी राशि

भारतPF Withdrawal: EPFO सदस्य अब 100% तक निकाल सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानें इन 5 बदलावों के बारे में सबकुछ

कारोबारEPFO: 22 अक्टूबर तक भरिए ईपीएफ रिटर्न, नियोक्ताओं को हर महीने की 15 तारीख तक ईसीआर दाखिल करना अनिवार्य

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसLIC New Schemes: LIC ने शुरू की 2 नई योजनाएं, पूरे परिवार के लिए मिलेगी ये सुविधा, यहां करें चेक

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड