लॉकडाउन में राहत: हेल्थ-मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने की डेट आगे बढ़ी, जानें नई तारीख
By निखिल वर्मा | Updated: April 16, 2020 11:35 IST2020-04-16T10:13:56+5:302020-04-16T11:35:52+5:30
भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन की अवधिक को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई 2020 कर दिया गया है. इस बीच सरकार द्वारा लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं.

लोकमत फाइल फोटो
लॉकडाउन की अवधि में केंद्र सरकार द्वारा हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को राहत दी गई है। जिन पॉलिसीधारकों ने हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया था वो अब 15 मई 2020 तक भुगतान कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में पॉलिसी के नवीकरण के लिए 15 मई या इससे पहले पेमेंट करने की अनुमति दी है। इससे पहले सरकार आधार और पैन कार्ड लिंक की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून 2020 कर चुकी है। आयकर रिटर्न भरने की भी तारीख 30 जून 2020 है।
This is for policies that are due between 25th March and 3rd May, in order to ensure their continuity and hassle-free claims payment during the above grace period: Finance Minister Nirmala Sitharaman https://t.co/IwtwMw7iTX
— ANI (@ANI) April 16, 2020
भारत में केसों की संख्या 12 हजार पार
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 414 हो गई जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12380 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 10477 लोग संक्रमित हैं, 1488 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से 941 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37 और लोगों का निधन हुआ है।
अर्थव्यवस्था को संभालना बड़ी चुनौती
लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही भारत में आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है। देश की अर्थव्यवस्था को फिर से गति देने के लिए लॉकडाउन में ढील के तहत कृषि, निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, एसईजेड और ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक इकाइयों समेत कुछ अन्य क्षेत्रों को 20 अप्रैल से काम शुरू करने की अनुमति होगी।