पीएनबी और इलाहाबाद बैंक से कर्ज लेना हुआ महंगा, EMI में हुई बढ़ोतरी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 2, 2018 04:18 PM2018-07-02T16:18:04+5:302018-07-02T16:35:58+5:30

बैंक ने एक दिन , एक माह और तीन माह के ऋण की ब्याज दर में 0.10% की बढ़ोत्तरी की है और ये अब क्रमश 7.90 प्रतिशत, 8.05 प्रतिशतऔर 8.20 प्रतिशत हो गई हैं।

Borrowing from PNB and Allahabad Bank is expensive, EMI increases | पीएनबी और इलाहाबाद बैंक से कर्ज लेना हुआ महंगा, EMI में हुई बढ़ोतरी

पीएनबी और इलाहाबाद बैंक से कर्ज लेना हुआ महंगा, EMI में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली, 2 जुलाई: पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक से लोन लेना महंगा हो गया है। इन बैंकों में ब्याज दर बढ़ने का कारण एमसीएलआर में 5 से 10 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी है। नए ब्याज दरों को एक जुलाई से लागू कर दिया गया है। नए ब्याज दर के मुताबिक पीएनबी एक दिन के लिए एमसीएलआर की दर 7.90 फीसदी, एक महीने के लिए 8.05 प्रतिशत, 3 महीने के लिए 8.20 फीसदी, 6 माह के लिए 8.40 फीसदी, एक साल के लिए 8.45 फीसदी, 3 साल के लिए 8.60 फीसदी और 5 साल के लिए 8.75 फीसदी निर्धारित किया है। 

ये भी पढ़ें: 25 साल है आपकी उम्र तो करोड़पति बनने के लिए हर माह करना करें इतना निवेश

बैंक ने एक दिन , एक माह और तीन माह के ऋण की ब्याज दर में 0.10% की बढ़ोत्तरी की है और ये अब क्रमश 7.90 प्रतिशत, 8.05 प्रतिशतऔर 8.20 प्रतिशत हो गई हैं। इलाहाबाद बैंक की बात करें तो इस बैंक ने एमसीएलआर दर एक दिन के लिए 7.95 प्रतिशत, एक महीने के लिए 8.05 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 8.25 प्रतिशत, 6 माह के लिए 8.30 प्रतिशत, एक साल के लिए 8.45 प्रतिशत, 2 साल के लिए 8.65 प्रतिशत और 3 साल के लिए 8.75 प्रतिशत निर्धारित किया है। 

ये भी पढ़े: 31 जुलाई तक कर सकेंगे रिटर्न फाईल, आईटीआर ने जारी किए फॉर्म

बैंक के एक,  दो और तीन साल की अवधि के ऋण पर ब्याज दर को 0.10% बढ़ाया है जिसके बाद ये क्रमश 8.45 प्रतिशत, 8.65 प्रतिशत और 8.75 प्रतिशत हो गई है। इसी प्रकार एक दिन, एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लोन पर ब्याज दर बढ़ाई गई है।

Web Title: Borrowing from PNB and Allahabad Bank is expensive, EMI increases

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे