नई दिल्ली: कोरोना काल में अर्थव्यस्था को भारी नुकसान है। देश के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी इसने असर डाला है। इस महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरी चली गई तो तमाम को सैलरी में कटौती का सामना करना पड़ा। हालात अब भी नाजुक बने हुए हैं। दिनोंदिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दावे के साथ कोई नहीं कह सकता कि कब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी। हर ओर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं।
ऐसे में जरूरी है कि खर्च को काबू में रखने के साथ बचत को बढ़ाया जाए। यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने खर्चों में कमी लाकर बचत को बढ़ा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम कुछ बेसिक बातों को समझ लें और अपने नुकसान को लाभ में बदल लें।
1. अपने एम्प्लॉई बैक अकाउंट होने का फायदा उठाएं, इससे ना सिर्फ आपकी टैक्स लाइबिलिटी को कम होती है बल्कि साथ ही बचत योजना के रूप में भी काम करता है।2.घर खरीदते वक्त ब्याज दरों पर जरूर ध्यान दें। अक्सर ऐसा नहीं करने की वजह से हम अपना लाखों का नुकसान कर बैठते हैं।3. आवेग में आकर कुछ भी ना खरीदें, इससे बचने का सर्वोत्तम तरीका यह है की खरीदारी करने से पहले सूची बनाएं।4.अगर संभव हो तो अपना बिल हमेशा ऑनलाइन भरें।5.वारंटी वाली वस्तुएं खरीदने से पहले उनकी पूछताछ अच्छी तरह कर लें।6.ईमेल पर आने वाले क्रेडिट कार्ड ऑफर्स को अनदेखा करें, वे आमतौर पर ज्यादा फीस के साथ आते हैं जो आपको बेहद महंगा पड़ सकता है।7.रिटायरमेंट के बाद के आय के लिए अपनी सैलरी का कम से कम 10 प्रतिशत अवश्य बचाएं, अगर आप ऐसा नहीं करते तो अभी से शुरू कर दें।8. अपने बटुए में न्यूनतम पैसे को रखें।9.अपने खर्चे अपनी आय से कम रखें, इसके लिए अपने खर्चों को लिखना शुरू कर दें।10. इन्वेस्ट करते समय रिटर्न्स के बारे में जरूर सोचें।11.यह बात हमेशा ध्यान में रहे की किसी भी कंपनी का पिछला प्रदर्शन उसके भविष्य की गारंटी नहीं देता। 12.हस्ताक्षर करने से पहले किसी भी कॉन्ट्रैक्ट को सावधानी से पढ़ें।