उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले अपने 14 लाख नॉन-गैजेट राज्य कर्मियों, शिक्षकों को दिवाली की सौगात दी है। दरअसल, योगी सरकार ने मंगलवार को इन कर्मचारियों को वर्ष 2018-19 के लिए बोनस देने का आदेश जारी किया है। ख़बरों की मानें तो सरकार ने कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 6908 रुपये की रकम की मंजूरी दी है। कुल रकम का 75 प्रतिशत कर्मचारियों के जीपीएफ में जाएगा और 25 प्रतिशत 1727 रुपये का नकद भुगतान होगा। साथ ही 4200 रुपये तक ग्रेड पे वाले नॉन-गैजेट कर्मियों को बोनस मिलेगा।
इसके अलावा सरकार राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली से पहले वेतन देगी। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को 25 अक्टूबर को वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं। संजीव मित्तल द्वारा जारी निर्देश में यह भी बताया गया कि 26 अक्टूबर को बैंक की छुट्टी और 27 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के चलते सैलरी और पेंशन का 25 अक्टूबर को दे दिया जाएगा।
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा 9 अक्टूबर को कर्मचारियों को 5 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) दिए जाने का फैसला लिए जाने के बाद प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने बोनस व डीए की मांग तेज कर दी थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकाी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोतरी की है, जोकि जुलाई 2019 से लागू की गई है। यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है जोकि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों पर आधारित है।
इससे 48 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा है। इससे कामकाजी वर्ग को काफी लाभ होगा और 16 हजार करोड़ रूपये का भार पड़ेगा ।