7वां वेतन आयोग: इन रिटायर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ज्‍यादा पेंशन, केंद्र सरकार ने किया रिविजन

By स्वाति सिंह | Updated: August 21, 2019 16:06 IST2019-08-21T16:06:28+5:302019-08-21T16:06:28+5:30

सातवां वेतन आयोग वेतन निर्धारित करने की सबसे प्रणाली है। इसके तहत छठे वेतन आयोग की तुलना में सरकारी कर्मचारियों वेतन-भत्तों तथा पेंशन में में 23.55 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की थी।

7th pay commission: defence forces retired government employees will get more pension, central government revision | 7वां वेतन आयोग: इन रिटायर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ज्‍यादा पेंशन, केंद्र सरकार ने किया रिविजन

5वें वेतन आयोग की सैलरी में रिटायर हुए जवानों-अफसरों की पेंशन बढ़ जाएगी।

Highlightsकेंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों की पेंशन में रिवीजन करने का फैसला किया है केंद्र सरकार के इस फैसले से 2006 से पहले रिटायर जवानों और अफसों की पेंशन बढ़ जाएगी।

केंद्र सरकार ने अब पूर्व रिटायर जवानों को भी तोहफा देने का ऐलान किया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने सीपीआरएफ के जवानों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के साथ ही उनकी पेंशन में रिवीजन करने का फैसला किया है।

इससे पहले इन्हें 5वें वेतन आयोग यानि 5th CPC में 6500-10,500 रुपए पे स्‍केल के तहत पेंशन पा रहे थे। लेकिन अब केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद साल 2006 से पहले रिटायर हुए जवानों और अफसरों की पेंशन बढ़ जाएगी।   

जी बिजनेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार के इस फैसले से जिनकी सैलरी रिटायमेंट के समय 17 हजार से कम थी उन पेंशनरों को फायदा मिलेगा।

पर्सनल डिपार्टमेंट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस रिवीजन में रितायार्मेंट के पेंशन के साथ-साथ परिवार पेंशन को भी शामिल किया गया है। इसके अनुसार 4600 रुपए की ग्रेड पे को करस्‍पॉडिंग ग्रेड पे माना जाएगा। इस रिविजन को 5वें वेतन आयोग की सैलरी में रिटायर हुए पेंशनरों के लिए किया जाएगा।

बीते दिनों रेलवे मिनिस्‍ट्री ने  1 जनवरी 2016 के बाद भर्ती हुए जूनियर अफसरों की कम मिल रही सैलरी की खामी दूर करने के लिए आदेश दिया था।

जिसमें पाया गया था 1 जनवरी 2016 से पहले जितने लोको पायलट की तैनाती हुई थी। उनके प्रमोशन के बाद चीफ लोको इंस्‍पेक्‍टर बनाया गया था। लेकिन इसके बावजूद उनकी सैलरी 1 जनवरी 2016 के बाद भर्ती लोको पायलट से कम थी। इसका कारण यह था कि 1 जनवरी 2016 के बाद से भर्ती हुए कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ मिल रहा है लेकिन इससे पहले भर्ती होने वाले कर्मचारी इस सुविधा से वंचित हैं। इसके चलते अब सीनियर कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे सीनियर स्‍टाफ की सैलरी में हजारों रुपए की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

Web Title: 7th pay commission: defence forces retired government employees will get more pension, central government revision

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे