डब्ल्यूटीटी कंटेडर ट्यूनिस : जी साथियान और हरमीत देसाई पुरूष युगल के फाइनल में

By भाषा | Updated: October 29, 2021 21:09 IST2021-10-29T21:09:46+5:302021-10-29T21:09:46+5:30

WTT Contender Tunis: G Sathiyan and Harmeet Desai in men's doubles final | डब्ल्यूटीटी कंटेडर ट्यूनिस : जी साथियान और हरमीत देसाई पुरूष युगल के फाइनल में

डब्ल्यूटीटी कंटेडर ट्यूनिस : जी साथियान और हरमीत देसाई पुरूष युगल के फाइनल में

ट्यूनिस (ट्यूनीशिया), 29 अक्टूबर भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और हरमीत देसाई ने शुक्रवार को यहां नांदोर इसेकी और एडम सजुडी को 3-2 से हराकर डब्ल्यूटीटी कंटेडर ट्यूनिस प्रतियोगिता के पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश किया।

साथियान और हरमीत ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सेमीफाइनल में हंगरी की जोड़ी को 8-11 12-14 11-9 11-8 11-9 से हराया।

भारतीय जोड़ी का सामना अब फाइनल में फ्रांस के इमैनुअल लेबेसन और एलेक्सांद्रे कैसिन की जोड़ी से होगा।

मिश्रित युगल स्पर्धा में साथियान ने शीर्ष रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा के साथ जोड़ी बनायी।

पर भारतीय जोड़ी फ्रांस के इमैनुअल लेबेसन और जिया नान युआन की जोड़ी से 2-3 से हार गयी।

साथियान और मनिका ने दो गेम की बढ़त गंवा दी और 11-7 11-9 6-11 9-11 9-11 से हार गये।

साथियान का सामना पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के डांग कियू से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WTT Contender Tunis: G Sathiyan and Harmeet Desai in men's doubles final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे