डब्ल्यूटीए फाइनल्स : एनेट कोंटावेट, गार्बाइन मुगुरूजा ने मैच जीते

By भाषा | Updated: November 13, 2021 14:12 IST2021-11-13T14:12:13+5:302021-11-13T14:12:13+5:30

WTA Finals: Annette Kontavet, Garbine Muguruza win matches | डब्ल्यूटीए फाइनल्स : एनेट कोंटावेट, गार्बाइन मुगुरूजा ने मैच जीते

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : एनेट कोंटावेट, गार्बाइन मुगुरूजा ने मैच जीते

गुआडालाजारा (मेक्सिको), 13 नवंबर (एपी) एस्तोनया की 25 वर्षीय एनेट कोंटावेट ने कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-4, 6-0 से हराकर डब्ल्यूटीए टेनिस फाइनल्स के सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

कोंटावेट ने पिछले 30 में से 28 मैचों में जीत हासिल की है। उन्होंने प्लिस्कोवा पर शुक्रवार को जीत के साथ लगातार 12वें मैच में जीत दर्ज की।

दिन के अंतिम मैच में गार्बाइन मुगुरूजा ने बारबोरा क्रेजसिकोवा को 2-6 6-3 6-4 से हराया जिससे वह खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं। अपने करियर में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये इस स्पेनिश खिलाड़ी को कोंटावेट के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही क्रेजसिकोवा के प्लिस्कोवा पर जीत की उम्मीद करनी होगी।

फ्रेंच ओपन चैम्पियन क्रेजसिकोवा अभी बाहर नहीं हुई हैं लेकिन उन्हें दो सेट में प्लिस्कोवा को हराना होगा और साथ ही मुगुरूजा के हारने की उम्मीद करनी होगी।

युगल में शुको ओयामा और एना शिबिहारा की दूसरी वरीयता प्राप्त टीम ने निकोल मेलिचार-मार्टिनेज और डेमी शुर की जोड़ी को 6-4 7-6 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WTA Finals: Annette Kontavet, Garbine Muguruza win matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे