पहलवान रविंदर कुमार डोप परीक्षण में नाकाम, लगा चार साल का प्रतिबंध

By भाषा | Updated: February 1, 2020 01:46 IST2020-02-01T01:46:38+5:302020-02-01T01:46:38+5:30

उनका विश्व चैंपियनशिप में जीता गया पदक भी छीना जा सकता है क्योंकि नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल ने उन सभी प्रतियोगिताओं में रविंदर के परिणाम हटाने के निर्देश दिये हैं जिनमें नमूना एकत्रित किये जाने के बाद इस पहलवान ने हिस्सा लिया था।

Wrestler Ravinder Kumar failed dope test, four-year ban | पहलवान रविंदर कुमार डोप परीक्षण में नाकाम, लगा चार साल का प्रतिबंध

पहलवान रविंदर कुमार। (पीटीआई फाइल फोटो)

Highlightsपहलवान रविंदर कुमार को प्रतिबंधित दवाई के सेवन का दोषी पाया गया है जिसके लिये उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है। रविंदर का नमूना पिछले साल फरवरी मार्च में जयपुर में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था।

पिछले साल अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रविंदर कुमार को प्रतिबंधित दवाई के सेवन का दोषी पाया गया है जिसके लिये उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

उनका विश्व चैंपियनशिप में जीता गया पदक भी छीना जा सकता है क्योंकि नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल ने उन सभी प्रतियोगिताओं में रविंदर के परिणाम हटाने के निर्देश दिये हैं जिनमें नमूना एकत्रित किये जाने के बाद इस पहलवान ने हिस्सा लिया था।

रविंदर का नमूना पिछले साल फरवरी मार्च में जयपुर में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था।

नाडा ने उन्हें पिछले साल 14 मई से अस्थायी निलंबित किया था। उन पर इस तिथि से चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

Web Title: Wrestler Ravinder Kumar failed dope test, four-year ban

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे