विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने कहा, इसके लिये सचमुच कड़ी मेहनत की

By भाषा | Updated: December 19, 2021 22:21 IST2021-12-19T22:21:31+5:302021-12-19T22:21:31+5:30

World Championship silver medalist Srikkanth said, worked really hard for this | विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने कहा, इसके लिये सचमुच कड़ी मेहनत की

विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने कहा, इसके लिये सचमुच कड़ी मेहनत की

हुएलवा (स्पेन), 19 दिसंबर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने रविवार को यहां खिताब से चूकने के बाद कहा कि विश्व चैम्पियनशिप का रजत पदक वर्षों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

पुरूष एकल फाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यूऊ से 15-21 20-22 से हारने से पहले ही उनके रजत पदक ने उन्हें इस टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला भारतीय बना दिया।

अठाईस वर्षीय ने कहा, ‘‘पिछले कुछ टूर्नामेंट में मैं काफी अच्छा खेला और कुछ टूर्नामेंट में इस साल मैं अच्छा नहीं खेल पाया लेकिन फिर विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंचना, मैंने इसके लिये वास्तव में कड़ी मेहनत की है और मैं आज यहां खड़ा होकर सचमुच बहुत खुश हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह कड़ी मेहनत करना जारी रखने की कोशिश करूंगा। यह एक प्रक्रिया है और अगले साल अन्य कई टूर्नामेंट हैं जैसे राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप तो इसलिये अगला साल काफी बड़ा होगा। इसलिये मैं सकारात्मक बने रहने की कोशिश करूंगा। ’’

श्रीकांत इस समय विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार हफ्ता रहा। आज भी दोनों गेम में मेरे पास मौका था। मैंने पहले में अच्छी बढ़त बनायी हुई थी और दूसरे गेम में 18-16 से आगे था। लेकिन आज मैं मैच खत्म नहीं कर पाया। लोह सचमुच अच्छा खेला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Championship silver medalist Srikkanth said, worked really hard for this

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे