विंटर ओलंपिक में 36वें स्थान पर रहे भारत के शिवा, ल्यूग में लिया था हिस्सा

By IANS | Updated: February 10, 2018 22:36 IST2018-02-10T22:36:28+5:302018-02-10T22:36:43+5:30

भारत के शिवा केशवन 2018 शीतकालीन ओलंपिक खेलों में पुरुषों की ल्यूग प्रतियोगिता में 34वें स्थान पर रहे।

Winter Olympics 2018: Shiva Keshavan finishes 34th after two rounds in men's singles luge | विंटर ओलंपिक में 36वें स्थान पर रहे भारत के शिवा, ल्यूग में लिया था हिस्सा

विंटर ओलंपिक में 36वें स्थान पर रहे भारत के शिवा, ल्यूग में लिया था हिस्सा

भारत के शिवा केशवन 2018 शीतकालीन ओलंपिक खेलों में शनिवार को पुरुषों की ल्यूग प्रतियोगिता में 34वें स्थान पर रहे। शिवा ने पुरुष एकल मुकाबले के पहले रन में 50.578 सेकेंड का समय निकाला। इसमें कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

वह शीर्ष पर रहने वाले आस्ट्रिया के डेविड ग्लाइशर से 2.926 सेकेंड पीछे रहे। ग्लाइशर ने 47.652 सेकेंड का समय निकाला। जर्मनी के फेलिक्स लोच दूसरे और जोहान्स लुडविग तीसरे स्थान पर रहे। लोच ने 47.674 सेकेंड और लुडविग ने 47.764 सेकेंड का समय निकाला।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ध्वज के तहत एक स्वतंत्र खिलाड़ी के रूप में प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे रूस के रोमन रिपिलोव 47.776 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे।

Web Title: Winter Olympics 2018: Shiva Keshavan finishes 34th after two rounds in men's singles luge

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे